Join our Telegram and Youtube Channels

महात्मा सुकरात की सहनशीलता [Mahatma Sukrat] || Ch-7 – Class-5 –Sol. || N.S || DAV || Whole Classes

Here, you can learn महात्मा सुकरात की सहनशीलता [Mahatma Sukrat Ki Sahansheelta] Ch-7 Class-5 solution of Naitik Shiksha (NS) book DAV by Whole Classes.



QUESTIONS

1. महात्मा सुकरात की पत्नी का स्वभाव कैसा था?

2. सुकरात की पत्नी सुकरात से झगड़ने के लिए कौन कौन से बहाने खोज लेती थी?

3. अपशब्द सुनकर भी जब सुकरात चुप ही रहे तो उनकी पत्नी ने क्या किया?

4. पत्नी द्वारा कीचड़ डाले जाने पर सुकरात ने क्या कहा?

5. सुकरात ने अपनी पत्नी की प्रशंसा किस प्रकार की?

SOLUTIONS💡

1. महात्मा सुकरात की पत्नी का स्वभाव कैसा था?
उत्तर- महात्मा सुकरात की पत्नी का स्वभाव क्रोधी था।  

2. सुकरात की पत्नी सुकरात से झगड़ने के लिए कौन कौन से बहाने खोज लेती थी?
उत्तर- सुकरात की पत्नी सुकरात से झगड़ने के लिए अनेक बहाने खोज लेती थी। जब वे घर पर मौन होकर बैठते तो चिल्लाना शुरू कर देती, “सारा दिन चुप ही बैठे रहते हो।” वे कोई पुस्तक पढ़ते तो चिल्ला उठती, “आग लगें इन पुस्तकों को इन्ही के साथ विवाह कर लेना था।”

3. अपशब्द सुनकर भी जब सुकरात चुप ही रहे तो उनकी पत्नी ने क्या किया?
उत्तर- अपशब्द सुनकर भी जब सुकरात चुप ही रहे तो उनकी पत्नी ने घर के बाहर पड़े हुए गन्दे कीचड़ को उनके सिर पर डाल दिया।

4. पत्नी द्वारा कीचड़ डाले जाने पर सुकरात ने क्या कहा?
उत्तर- पत्नी द्वारा कीचड़ डाले जाने पर सुकरात ने यह कहा कि देवी! आज तो पुरानी कहावत गलत हो गई। कहावत है कि जो गरजते हैं वे बरसते नहीं, आज देखा कि जो गरजते हैं, वे बरसते भी है।

5. सुकरात ने अपनी पत्नी की प्रशंसा किस प्रकार की?
उत्तर- सुकरात ने कहा कि उनकी पत्नी पूरी तरह से उनके योग्य है, वह बार-बार ठोकर लगाकर देखती रहती है कि सुकरात कच्चा है या पक्का? और उनकी पत्नी के द्वारा इस तरह ठोकर लगाने से उन्हें अपनी सहनशक्ति का पता चलते रहता है। इस प्रकार सुकरात ने अपनी पत्नी की प्रशंसा की।  


VIDEO SOLUTION ▶️



You may also Like

Post a Comment